spot_img
spot_img

SKMU 6th Convocation: Deoghar की बेटी प्राची मालवीय को राज्यपाल के हाथों मिला Gold Medal

एस के एम यू के छठे दीक्षांत समारोह (SKMU 6th Convocation) में देवघर की बेटी प्राची मालवीय को राज्यपाल रमेश बैस के हाथों गोल्ड मेडल मिला है।

Deoghar: एस के एम यू के छठे दीक्षांत समारोह (SKMU 6th Convocation) में देवघर की बेटी प्राची मालवीय को राज्यपाल रमेश बैस के हाथों गोल्ड मेडल मिला है। प्राची केमेस्ट्री की यूनिवर्सिटी टॉपर रहीं हैं। जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। राज्यपाल के हाथों मिले सम्मान से प्राची के साथ उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

प्राची ने बताया कि कड़ी मेहनत और जूनून से हर कोई वो मुकाम हासिल कर सकता है जिसकी चाह वो रखता है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें केमिस्ट्री में काफी रुचि थी। प्राची का सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। इस उपलब्धि से घरवालों में काफी ख़ुशी का माहौल है।

प्राची की माँ ने बताया कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती है। बस उन्हें परिवार का सपोर्ट मिलना चाहिए। आज घर के सभी सदस्य प्राची के वजह से काफी खुश है और आगे प्राची जो भी करना चाहेगी उसे पूरा सहयोग घर से मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!