spot_img

Indigo Airlines में JOB दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म, Arrest

इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) में नौकरी लगाने का झांसा देकर बिष्टुपुर धतकीडीह के युवक ने कोलकाता की युवती के साथ दुष्कर्म किया।

Seraikela: इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) में नौकरी लगाने का झांसा देकर बिष्टुपुर धतकीडीह के युवक ने कोलकाता की युवती के साथ दुष्कर्म किया। रविवार को मामला थाने तक पहुंचते ही कोलकाता पुलिस जमशेदपुर पहुंची और धतकीडीह के रहने वाले आरोपी शारिक अहमद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले गई।

कई माह से था फेसबुक से संपर्क में

कोलकाता के बड़ाबाजार से जमशेदपुर पहुंचे एसआई एस0 पॉल ने बताया कि शारिक अहमद युवती से फेसबुक पर कई माह से संपर्क में था। फेसबुक पर आरोपी इंडिगो एयरलाइंस का लोगो भी लगा रखा था। इस बीच ही उसने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने का जाल फेंका और युवती फंस गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने युवती को आठ अप्रैल को इंटरव्यू के लिए कोलकाता के बड़ाबाजार गेस्टहाउस में बुलाया था। गेस्ट हाउस के रिसेप्शन में युवती का आधार कार्ड व अन्य कागजातों को जमा कराया गया। इसके बाद युवती को लगा कि सही में उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इंटरव्यू देकर बाहर निकलने के बाद उसे इस बात का आभास हुआ कि वह गलत जगह फंस गई है।

कमरे में नौकरी के लिए मांगा रुपए, नहीं देने पर किया दुष्कर्म

युवती जब इंटरव्यू देने के लिए कमरे में गई तब उससे नौकरी के लिए रुपए की मांग की गई। रुपए नहीं देने पर उसके जेवर उतार लिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती ने घर जाकर परिवार के लोगों को पूरी कहानी बताई। उसके बाद मामला बड़ाबाजार थाने तक पहुंचा। इसके बाद कोलकाता पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर शहर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह पहुंची और जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी को धातकीडीह में छापामारी कर गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!