
Deoghar: देवघर प्रखंड क्षेत्र के पहरीडीह गांव में इन दिनों डायरिया का प्रकोप है। जिससे ग्रामीण दहशत में है। पहरीडीह गांव में डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गयी है। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण संक्रमित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को गांव के एक परिवार के चार सदस्य व अन्य दो ग्रामीण को उल्टी और दस्त हो रहा था। ग्रामीण स्थानीय चिकित्सक से ईलाज करा रहे थे। लेकिन स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी को सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया। तब जाकर लोगों की हालत सुधरी।
बताया जा रहा कि गांव के ही जानकी पूजहर के आठ वर्षीय पुत्र निवास कुमार को अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई। निवास के पिता ने बच्चे का इलाज गांव के ही झोलाछाप डाक्टर से पहले कराया। बाद में हालत बिगड़ने पर बच्चे को देर शाम सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही बच्चे के दाह संस्कार के बाद मृतक के दादा आन्हो पूजहर, दादी बतासी देवी भी डायरिया से गंभीर रूप से पीड़ित हो गए।
जिन्हे आनन-फानन में ईलाज के लिए जसीडीह सीएचसी ले जाया गया जहां से दोनो पीड़ित को इलाज के बाद अस्पताल से छोड दिया गया है। वही सात वर्षीय मनोज कुमार की स्थिति काफी गंभीर होने की वजह से सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया गया है।
इधर, गांव में डायरिया के फैलने की सूचना मिलने पर जसीडीह सीएचसी के डाक्टर शत्रुघ्न सिंह की देखरेख में टीम गांव पहुंची और अन्य संक्रमितो का इलाज किया गया है।