spot_img

Jharkhand में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सरकार देगी विशेष पुस्तक

झारखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों की 9 वीं कक्षा (वर्ग) के सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को अनिवार्य पुस्तकों के अलावा विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Ranchi: झारखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों की 9 वीं कक्षा (वर्ग) के सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को अनिवार्य पुस्तकों के अलावा विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। सरकार का मानना है कि इससे विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों की नौवीं कक्षा में नामांकित और अध्ययनरत सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को अनिवार्य पुस्तकों के अलावा विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन पुस्तकों में डिक्शनरी, एटलस, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी ग्रामर शामिल है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इससे संबंधित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव पर अब मंत्रिमंडल की स्वीकृति ली जाएगी।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में 9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अनिवार्य पुस्तकों के साथ विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य के सरकारी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की 9 वीं कक्षा में कुल 2 लाख 92 हजार 7 सौ 60 विद्यार्थी नामांकित हैं। इनमें 1 लाख 33 हजार 9 सौ 82 छात्र हैं, जबकि छात्राओं की कुल संख्या 1 लाख 58 हजार 7 सौ 78 हैं। इस तरह इन सभी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!