spot_img
spot_img

Deoghar: पुलिस पर पथराव का मामला दर्ज

शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे क्लब ग्राउंड में स्थित झोपड़पट्टी में लोगों के आपसी विवाद के दौरान बीच-बचाव करने गई पुलिस पर पथराव करने की प्राथमिकी रविवार को दर्ज हुई है।

Deoghar: शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे क्लब ग्राउंड में स्थित झोपड़पट्टी में लोगों के आपसी विवाद के दौरान बीच-बचाव करने गई पुलिस पर पथराव करने की प्राथमिकी रविवार को दर्ज हुई है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था, जिसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया गया।

नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र राम ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिला कि बस स्टैंड के पीछे स्थित करीब क्लब ग्राउंड झोपड़पट्टी में रह रहे लोग आपस में गाली-गलौज कर झगड़ रहे हैं। पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया जा रहा था।

इस बीच कुछ आपराधिक किस्म के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। ड्यूटी में तैनात पीसीआर वाहन के आरक्षी/ 825 जितेंद्र राम को सिर में चोट लग गई और खून बहने लगी। जख्मी हालत में पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल भेजा गया।

घटना में शामिल लोगों ने सरकारी कार्यो में बाधा पहुंचाया है। नगर थाना में कांड संख्या 138/ 160,290,323,353 भादवि की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!