spot_img
spot_img

महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन रेस, DC-SP लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

महाशिवरात्रि पर बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं। जिसकी मॉनिटरिंग खुद देवघर डीसी व एसपी कर रहे हैं।

Deoghar: महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर देवघर जिला प्रशासन रेस हो चूका है। महाशिवरात्रि पर बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं। जिसकी मॉनिटरिंग खुद देवघर डीसी व एसपी कर रहे हैं।

देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी धनंजय कुमार सिंह द्वारा बुधवार को रुटलाईन, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा सरकार भवन मोड़, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

इसके अलावे रूटलाइन निरीक्षण के क्रम में डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने बिजली के खम्भों के आसपास सुरक्षात्मक उपाय, अतिक्रमण, साफ-सफाई, सड़क किनारे नालों की सफाई व स्लैब की आवश्यकताओं को दुरुस्त करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। साथ ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉल में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश नगर निगम के वरीय अधिकारियों को दिया, ताकि आने वाले श्रद्धालु बाबा का जलार्पण के बाद एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रास्थान करें।

उपायुक्त ने रुटलाइन, क्यू कॉम्प्लेक्स, मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज, मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर विद्युत एवं जलापूर्ति संबंधी कार्यों को समेकित ढंग से सम्पादित कराते हुए इधर-उधर दिख रहे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियन्ता विद्युत को दिया। 

शिवगंगा मनसिंघी व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई को रखें दुरुस्त

निरीक्षण के क्रम में डीसी ने शिवगंगा सरोवर, मनसिंघी तालाब व आसपास के क्षेत्रों की सफाई और मनसिंघी तालाब को स्वच्छ रखने के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के साथ-साथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान रखें। इसके अलावे बाबा मंदिर में साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, सुलभ जलार्पण, शीघ्र दर्शनम व्यवस्था को लेकर दण्डाधिकारियों व पुलिस प्रतिनियुक्ति के साथ मंदिर प्रांगण व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि महाशिवरात्री को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में सजग व सतर्क रहकर हम सभी को कार्य करने की आवश्यकता है।

श्रद्धालुओं को न हो पेयजल व शौचालय से जुड़ी समस्या

विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि क्यू कॉम्प्लैक्स, रूट लाईन, बीएड कॉलेज क्षेत्र में पेयजल व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय में हाथ धोने के लिए साबुन की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने सुरक्षा बलों के प्रतिनियुक्ति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

श्रावणी मेला से पूर्व बाघमारा आईएसबीटी के कार्यों को करें पूर्णः DC

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बाघमारा बस स्टैंड का निरिक्षण कर चल रहे कार्यों व पूर्ण हो चुके कार्यों की वास्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ हीं बाघमारा बस स्टैंड के अवलोकन के क्रम में उपायुक्त द्वारा श्रावणी मेला से पूर्व आईएसबीटी के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में कहा कि बस स्टैंड के निर्माण मे इस बात का खासा ख्याल रखा जाय कि पुरे मेला के दौरान इस बस स्टैंड का समुचित उपयोग हो जाय। गाड़ियों को व्यवस्थित करते हुए सही तरीके से पार्किंग कराना जिला प्रशासन के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य है एवं वहाँ जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पहले से ही पूर्ण तैयारी सुनिश्चित कर ली जाय, ताकि सभी गाड़ियो को सही तरीके से पार्क कराया जा सके। अवलोकन के क्रम मे उपायुक्त द्वारा बस स्टैंड के निर्माण मे आ रही समस्यओं व अतिक्रमण से अवगत हुए और संबंधित विभाग के अधिकारी को निदेशित किया गया कि निर्माण मे आ रही समस्यों का जल्द से जल्द निदान किया जाय एवं कार्य में उपायुक्त स्तर से जो भी मदद की आवश्यक होगी की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!