Deoghar: देवघर के रोहिणी हाल्ट के पास एक टोटो चालक अपनी टोटो पर अचेत अवस्था में पाया गया। टोटो चालक को अचेत देख स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस के जरिये देवघर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया।
जिले के संग्रामलौढ़िया गांव का रहने वाला संदीप कुमार टोटो चालक था। परिजनों ने बताया कि हर रोज की तरह वो आज भी टोटो लेकर निकला था। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना दी गयी। संदीप के सर के पीछे चोट लगी हुई है। परिजन आशंका जता रहे कि संदीप को मारा गया है , चोट के निशान बता रहे कि उसकी हत्या की गयी है।
हालाँकि, घटना की सूचना जसीडीह पुलिस को दे दी गयी है। एएसआई अविनाश गौतम सहित पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन भी की है। पुलिस का कहना है संदीप की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। फिलहाल सभी बिंदुओं पर छानबीन जारी है।