Ranchi: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा को आखिरकार रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बैरंग दिल्ली लौटना पड़ा। पुलिस-प्रशासन की घेराबंदी के बीच लगभग छह घंटे एयरपोर्ट पर गुजारने के बाद दिल्ली लौटते हुए उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश सहित भाजपा के कई नेताओं ने कपिल मिश्रा को रोके जाने पर कड़ा विरोध जताया है।
बता दें कि कपिल मिश्रा हजारीबाग जिले के बरही जाना चाहते थे, जहां बीते 6 फरवरी को 17 वर्षीय किशोर रूपेश पांडेय की कुछ लोगों ने उस वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जब वह सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में शामिल होने गया था। कपिल मिश्रा ने एयरपोर्ट से एक वीडियो संदेश जारी कर सीएम हेमंत सोरेन से जानना चाहा है कि आखिर एक शोक संतप्त परिवार से मिलने को उन्हें क्यों रोका गया? सरकार को अपराधियों को रोकना चाहिए, उन्हें नहीं। उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ खड़ा होकर उन्हें ढाढ़स बंधाना चाहते थे। उनके लिए देश भर के डेढ़ हजार लोगों ने लगभग 14 लाख रुपये की सहायता राशि दी है। वह यह राशि उनके परिजनों तक पहुंचाना चाहते थे, लेकिन सरकार ने पता नहीं उन्हें किस मंशा से रोका है।
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कपिल मिश्रा को रोके जाने की सरकार की कार्रवाई को दमनात्मक कदम बताया है। इससे देश दुनिया में झारखंड के बारे में गलत संदेश जायेगा। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवार से मिलने जा रहे कपिल मिश्रा को रोके जाने की वजह सरकार को बतानी चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम से पूछा है कि क्या झारखंड में आपातकाल लागू है? पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि कपिल मिश्रा का रूपेश के परिजनों से मिलने पर सरकार का डरना आश्चर्यजनक है।
इधर प्रशासन ने रूपेश पांडेय हत्याकांड को लेकर बरही सहित झारखंड के कई इलाकों में लगातार हो रहे प्रदर्शन को लेकर एहतियाती कदम उठाये हैं। बताया जा रहा है कि हजारीबाग के डीसी ने रिपोर्ट दी थी कि कपिल मिश्रा के बरही आने से तनाव बढ़ सकता है। इसपर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। वह सुबह नौ बजे से डेढ़ बजे तक पुलिस घेरे में रहने के बाद वापस दिल्ली चले गये।
कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर रोके जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विरोध जताने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के बाहर काफी देर तक नारेबाजी भी की। रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ भी एयरपोर्ट पहुंचे। शीशे की दीवार के बीच कपिल मिश्रा और संजय सेठ ने थोड़ी देर बात की। संजय सेठ ने कहा कि कपिल मिश्रा फिर से जल्द झारखंड आयेंगे और रूपेश के परिजनों से मिलेंगे।(IANS)