spot_img
spot_img

Deoghar: युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, साथी ने देखा कमरे में झूलता शव

जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत संथाली मोहल्ले में सोमवार को एक युवक की लाश बरामद की गई है।

Deoghar: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत संथाली मोहल्ले में सोमवार को एक युवक की लाश बरामद की गई है। लाश युवक के कमरे से ही पुलिस ने बरामद की है। मरने वाले युवक की पहचान गुड्डु यादव के रूप में की गई है।

बताया जा रहा कि गुड्डू डुमरिया का रहने वाला था। वह इंडियन ऑयल टर्मिनल (Indian Oil Terminal) में चलने वाले टैंकर में उपचालक का काम करता था। युवक यहां गांव में किराये का कमरा लेकर रहता था। युवक के साथ रहने वाला एक और व्यक्ति रविवार को काम के सिलसिले में बाहर गया था। सोमवार की सुबह जब वो वापस लौटा तो दरवाजे पर खड़े होकर आवाज लगाता रहा लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने खिड़की खोल कर देखा तो अंदर उसके साथी का शव फंदे से लटक रहा था। इसके बाद मामले की सूचना पड़ोस के लोगों को दी गई।

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। SI अविनाश गौतम के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। इसके बाद इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकेगा। युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!