spot_img
spot_img
होमझारखण्डमहाशिवरात्रि पर मंडराया कोरोना का ख़तरा, बाबाधाम में नहीं निकलेगी शिव बारात।

महाशिवरात्रि पर मंडराया कोरोना का ख़तरा, बाबाधाम में नहीं निकलेगी शिव बारात।

राज्य में भले ही कोविड के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है बावज़ूद इसके सरकार कोरोना खतरों को देखते हुए किसी भी किस्म का जोख़िम उठाने के मूड में नज़र आ रही है।

Asian Games: भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता स्वर्ण

Dengue havoc in Bihar: 24 घंटे में पटना में मिले डेंगू के 16 मरीज

Deoghar: राज्य में भले ही कोविड के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है बावज़ूद इसके सरकार कोरोना खतरों को देखते हुए किसी भी किस्म का जोख़िम उठाने के मूड में नज़र आ रही है। यही वजह है कि, विश्वप्रसिद्ध बाबाधाम यानी देवघर में शिवरात्रि के मौके पर निकलने वाली शिव बारात की झांकी के आयोजन को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

जिला प्रसाशन और तीर्थपुरोहितों के बीच हुई अहम बैठक

देवघर के समाहरणालय कक्ष में शिवरात्रि की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री और बाबा मंदिर के तीर्थपुरोहितों के बीच आयोजित अहम बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक, कोविड कारणों से शिवबारात के आयोजित नहीं करने पर सहमति बनी।

VIP पूजा पर रहेगी पाबंदी, स्पर्श पूजा की होगी इज़ाज़त

बैठक के दौरान तीर्थपुरोहितों की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए शिवरात्रि के दिन देवघर आनेवाले आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा की इजाज़त दी गई है साथ ही, सीघ्र दर्शनम की सुविधा को भी बहाल रखा गया है। इसके अलावा, बबमन्दिर प्रांगण में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई ताकि, मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का अनुभव न हो सके।

1 मार्च को है महाशिवरात्रि, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

इस वर्ष 1 मार्च को महाशिवरात्रि मनाया जाएगा जिसे देखते हुए जिला प्रसाशन ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। गौरतलब है कि, महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है लिहाजा, देवघर के जिलाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने तमाम भक्तों को सुलभ दर्शन के लिए चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग के साथ ही साफ-सफाई, पानी, चिकित्सा के साथ ही सभी आवश्यक इंताज़म करने के निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!