Ranchi: झारखंड मनरेगा कमिश्नर (Jharkhand MNREGA commissioner) राजेश्वरी बी का फेसबुक एकाउंट हैक होने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। उनके नाम से एक एकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। कमिश्नर ने फेसबुक के माध्यम से यह सूचना जारी करते हुए लोगों को सावधान किया है।
उन्होंने कहा है कि उनके नाम, फोटो का उपयोग कर हैकर द्वारा नया एकाउंट बनाकर पैसे की मांग करते हुए अपने खाते में पैसे मंगाये जा रहे हैं। यह धोखाधड़ी का केस है। लोग इससे बचें। किसी भी स्थिति में पैसे फर्जी एकाउंट के खाते, पते पर ना भेजें।