
Deoghar: जिले के देवीपुर प्रखंड के कोल्हड़िया मोड़ के निकट एक हाईवा और एक मोटर साईकिल के आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से मोटर साईकिल पर सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी होकर नीचे गिर पड़े। वहीं हाईवा चालक मौके से फरार हो गया।

इस घटना की जानकारी देवीपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर देवीपुर थाना के एएसआई भरत सिंह हाईवे पट्रोलिंग में ड्यूटी कर रहे सुरक्षाबलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर हाईवे पट्रोलिंग की वाहन से जख्मी हुए लोगों का ईलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार देवीपुर थाना क्षेत्र के मुण्डामुंडी गांव निवासी मणिलाल हांसदा उम्र करीब (18) अपने मोटर साईकिल से जिसका से देवीपुर हाट से सब्जी लेकर अपने गांव के ही दो लड़की के साथ अपना घर जा रहा था कि देवघर की ओर से तेजी से आ रहे एक हाईवा जिसका नम्बर- जेएच- 15 एस 1399 में आमने-सामने जोड़दार टक्कर हो गई।
जिसमें मोटर साईकिल पर सवार तीनों लोग नीचे गिर पड़े। जैसे तीनों लोग जख्मी हो गए जिसके बाद उसे देगा सदर अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं दूसरी घटना देवघर के जसीडीह पेट्रोल पंप के समीप की है जहां एक युवक विनोद कुमार पतारडीह निवासी देवघर की ओर आ रहा था. नशे में होने के कारण अपनी बाइक से संतुलन खोने से गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे देवघर सदर अस्पताल भेजा गया जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे इलाज किया।