Deoghar: झारखंड बिहार की सीमा दर्दमारा बॉर्डर के समीप जमीन घेरने को लेकर दो पक्षों के बीच बमबाजी हुई. इस दौरान बाइक, ट्रैक्टर समेत सात गाड़ियों को फूंक दिया गया. घटना के बाद वहां जमकर बवाल मचा है.
घटना के बाद दोनों राज्यों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के करीब 60-70 की संख्या में असामाजिक तत्वों के लोग वहां किसी विवादित जमीन को घेरवाने पहुंचे थे.
दूसरे पक्ष के लोग विरोध जताने पहुंचे तो बम से हमला कर दी गयी. फिलहाल बिहार के चांदन और झारखंड के जसीडीह थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.