Deoghar: पूर्व मंत्री हरिनारायण राय और उनके भाई समेत अन्य के खिलाफ फर्जीवाडे का केस दर्ज किया गया है. यह मामला ED ने देवघर थाना में दर्ज कराया है.
ED ने पूर्व मंत्री पर जेल में रहते हुए सरकारी संपत्ति से आय अर्जित करने का आरोप लगाया है. मंत्री देवघर के बम्पस टाउन इलाके के एक मकान से वसूल रहे थे किराया।
उक्त मकान पर ED ने अटैच कर रखा है. ED के असिस्टेंट डाइरेक्टर (PMLA) शिखर गुप्ता ने दर्ज कराया केस।
हरिनारायण राय के ख़िलाफ़ IPC की धारा 447/420/120/ के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है.