Dhanbad: धनबाद की रहने वाली नेशनल शूटर (National Shooter) कोनिका लायक (Konika Layak) की रहस्यमयी मौत पर शुक्रवार को उसके परिजनों ने कई सवाल खड़े किए। साथ ही इस मामले की CBI जांच की मांग की।
कोनिका के पिता पार्थो लायक और मां वीणा लायक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कोनिका इतनी कमजोर नहीं नहीं थी की वो आत्महत्या कर ले। उन्होंने इसे हत्या करार दिया और कई लोगों पर संदेह भी जाहिर किया है। साथ ही कोनिका के क्रियाकर्म के बाद इसका खुलासा करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता में शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही कोनिका का शव 15 दिसंबर को उसके हॉस्टल के कमरे में लटका मिला। कहा जा रहा है कि पुलिस को एक नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई।