
Deoghar: फ़िल्म जगत के जाने-माने कोरियोग्राफर व डायरेक्टर प्रभु देवा रविवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. प्रभु देवा ने बाबा मंदिर में विधि- विधान से पूजा किया. मास्क पहने प्रभु देवा को शुरू में तो लोग पहचान नहीं पाए लेकिन पहचान उजागर होते ही सेल्फी लेने वालों का हुजूम लग गया.

दरअसल प्रभु देवा बाबा के दरबार मे बिना किसी ताम-झाम के पहुचे. जानकारी के मुताबिक वे ऑटो से बाबा मंदिर पहुंचे थे. पूजा के बाद वे एक होटल के लिए निकल गए. प्रभु देवा जिस होटल में ठहरे थे वहां के सूत्रों के मुताबिक वे किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में भाग लेने यहा पहुंचे थे.
देश में माइकल जैक्सन के रूप में जाने- जाने वाले प्रभु देवा कुली नंबर वन, हम से है मुकाबला, लक्ष्मी, चार्ली चैप्लिन, दबंग4, राधे, आदि फिल्मो में बतौर अभिनेता, कोरियोग्राफी और निर्देशन का कार्य किया है. डांस डायरेक्शन में उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 2009 में सलमान की फ़िल्म वांटेड से किया था.