Lohardaga: पीएलएफआई(PLFI) के नाम पर लेवी मांगने वालों दो आरोपियों को दबोचने में पुलिस कामयाब हुई है। यह बड़ी कामयाबी लोहरदगा जिले के भंडरा पुलिस को रविवार को मिली है। गिरफ्तार आरोपियो में रांची जिले के इटकी थाना क्षेत्र के गडगांव निवासी हरिचरण लोहरा (26) एवं चरवा उरांव (42) शामिल हैं। दोनों आरोपी पिछले तीन सालों से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को CLA एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि नंदनी डैम पर पुल निर्माण कार्य के संवेदक से दोनों आरोपियों द्वारा पीएलएफआई उग्रवादी बनकर लाखों रुपया की लेवी मांगी गई थी। संवेदक द्वारा 6 जुलाई 2018 को भंडरा थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
दोनों आरोपियों की पुलिस को तीन वर्षों से तलाश थी। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया, जहां से उन्हें मंडल कारा लोहरदगा भेज दिया गया।