देवघर: कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जिले के मोहनपुर थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
आरोप है कि रविवार को चार गिट्टी लदा हाइवा नो इंट्री एरिया से मोहनपुर में दाखिल हुआ। पुलिस ने इन चारों गाड़ियों को पकड़ लिया। इसी बीच अवकाश में रह रहे मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह फोन पर मामले को लेकर हस्तक्षेप करने लगे। वहीं थाना प्रभारी के चार्ज में थाना के एसआइ राजेश कुमार इन गाड़ियों के बारे में प्रतिवेदन न तो डीटीओ को भेजा और न ही गाड़ियों के पकड़े जाने की सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी। लेकिन, पुरे मामले की गुप्त सूचना एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को मिल गयी।
एसपी ने तुरंत मामले की छानबीन का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय मंगल सिंह जामूदा, एसडीपीओ देवघर पवन कुमार ने मोहनपुर थाना पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस दौरान पाया कि थाना का मुंशी धनंजय गोराईं भी बिना अवकाश लिए थाना से लापता है। थाना प्रभारी अजय कुमार द्वारा अवकाश में रहते थाना कार्य में सीधे तौर पर मोबाइल के जरिए इस तरह से हस्तक्षेप करना उचित नहीं था। पदाधिकारियों द्वारा किए गए जांच के दौरान थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, एसआइ राजेश कुमार व मुंशी धनंजय गोराईं को कार्य में लापरवाही बरतने का आरोपित पाया गया। डीएसपी मुख्यालय ने इन तीनों के बारे में एसपी को रिपोर्ट देते हुए उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा की थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।