

दुमका: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव में बुधवार को सांप ने जमीन में सो रही भाभी और ननद को डंस लिया। दोनों को रात को ही मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने भाभी 32 वर्षीय सुंदरमनि हेम्ब्रम को मृत घोषित कर दिया। ननद नीलू मुर्मू का अभी भी इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। इलाजरत ननद ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद सभी सोने की तैयारी करने लगे। भाभी के साथ वह अपने दोनों बच्चों को लेकर जमीन में चटाई बिछाकर सो गई।


देर रात को अचानक भाभी ने शोर मचाते हुए कहा कि सांप ने काट लिया है। वह कुछ समझ पाती, तभी सांप उसे भी काट लिया और कमरे से बाहर निकल गया। शोर मचने पर परिवार के लोग जाग गए और दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
