Deoghar: आसनसोल रेल मंडल के जोड़ामोर स्टेशन के समीप 29 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। रेलवे ट्रैक पर शव पड़े रहने के कारण आसनसोल झाझा डीएमयू सवारी ट्रेन जोड़ामोर स्टेशन पर काफी देर तक खड़ी रही।
घटना रेल थाना क्षेत्र के बाहर होने के कारण पथरोल थाना को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को देवघर भेजा है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
रेलवे ट्रैक पर काफी देर तक शव रहने से कई ट्रेनें विलंब से चली।