spot_img
spot_img
होमझारखण्डदिशा की बैठक में MP निशिकांत ने अतिक्रमण व अवैध निर्माण से...

दिशा की बैठक में MP निशिकांत ने अतिक्रमण व अवैध निर्माण से जुड़े मामलों पर सख्ती से कार्रवाई के दिए निर्देश

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Godda MP Nishikant Dubey) की अध्यक्षता में देवघर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समीति (दिशा) की ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

गैस चूल्हा ऑन करते ही लगी आग, महिला झुलसी, गंभीर

Chhattisgarh Police ने Deoghar से दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

Deoghar: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Godda MP Nishikant Dubey) की अध्यक्षता में देवघर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समीति (दिशा) की ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें देवघर विधायक नारायण दास, सारठ विधायक रणधीर सिंह, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

ऑनलाईन बैठक के दौरान सांसद निशिकांत दुबे द्वारा जिले में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्व की बैठक में आए मामले पर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। इस दौरान सांसद ने कहा कि दिशा की बैठक के फायदे ये हुए कि अब लंबित योजनाओं या मामलों को कम समय में अधिकारियों द्वारा निष्पादित किया जा रहा है। साथ ही मोहनपुर-हंसडीहा रेललाईन, आरओबी निर्माण के अलावा भू-हस्तांतरण, मुआवजा भुगतान के तहत चल रहे कार्यों के समीक्षा के अलावा टावर चौक के समीप सड़क चौड़ीकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उन्होंने बिजली, पेयजल, एयरपोर्ट निर्माण कार्य के कार्यों की समीक्षा द्वारा किये जा रहें कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

आगे उन्होंने चल रहे विभिन्न कार्यों के तहत अतिक्रमण व अवैध निर्माण के मामलों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्ती से अतिक्रमणमुक्त क्षेत्र बनाने का निदेश दिया। साथ ही प्रसाद योजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों की जांच करते हुए शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया।

समीक्षा के क्रम में मधुपुर रेलवे स्टेशन के समीप पार्किंग की व्यवस्था के अलावा जसीडीह रेलवे स्टेशन में सेकंड एंट्री को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों व रेलवे के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। वही पेयजलापूर्ति से जुड़े कार्यों की समीक्षा के अलावा अध्यक्ष महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्यों को समय से पूरा करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरती जाए। इस बैठक में जो भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं अगली बैठक तक उन्हें अवश्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 

ऑनलाइन समीक्षा बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ रोड, रेलवे, शिक्षा, नरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान अध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा कई मामले उठाए गए है, जिस पर जांच करते त्वरित कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया गया।

ऑनलाइन बैठक के दौरान देवघर विधायक नारायण दास ने डीगरिया पहाड़ के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए उसके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की बात कही। साथ ही बिजली व्यवस्था की स्थिति को बेहतर करने पर जोड़ देने की बात कही।

बैठक के दौरान सारठ विधायक रणधीर सिंह ने जिला अंतर्गत बन रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता को लेकर जांच कमिटी बनाकर जांच करने की बात कही। साथ ही चितरा माइंस के तहत मुआवजा राशि भुगतान करने में आ रही समस्या का निदान करने की बात कही। आगे उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की कमी के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में एक ही विद्यार्थियों के नामांकन से जुड़े कार्यों की जांच कराने की बात कही।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!