spot_img

PM Modi ने की दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता, आईटी हार्डवेयर और सेमीकंडक्टर से जुड़े क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर वार्ता के इतर आज दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक इयोल से द्विपक्षीय वार्ता की।

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर वार्ता के इतर आज दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक इयोल से द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने भारत-दक्षिण कोरिया संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि दोनों नेता व्यापार व निवेश, उच्च प्रौद्योगिकी, आईटी हार्डवेयर उत्पादन, रक्षा, सेमीकंडक्टर और सांस्कृतिक क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हुए। इस दौरान हिंद-प्रशांत रणनीति और भारत की जी20 अध्यक्षता पर भी चर्चा हुई।

उधर, प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया सांस्कृतिक जुड़ाव के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखते हैं। आज की चर्चा कुछ महत्वपूर्ण विकास के क्षेत्रों में सहयोग को और प्रगाढ़ करेगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!