नई दिल्ली।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नए साल पर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. हार्दिक पंड्या ने सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक के साथ सगाई कर ली है.
पंड्या ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. पंड्या ने नताशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है.. 'मैं तेरा, तू मेरी जान, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged'
हार्दिक पंडया ने जब अपनी सगाई का खुलासा किया तो बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से उन्हें सभी ने बधाई देनी शुरू कर दी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी हार्दिक पंडया को बधाई दी. विराट कोहली ने लिखा, 'बधाई हो हार्दिक. क्या शानदार सरप्राइज दिया है, भविष्य में अच्छे समय से लिए बहुत बधाई. भगवान भला करे.'
बता दें कि नताशा और पंड्या ने दुबई में सगाई की. इस दौरान कपल अपने कुछ करीबियों के साथ एक बोट पर देखे गए. नताशा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'द बॉडी' के एक गाने में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं.