spot_img
spot_img

बीच समंदर में हार्दिक पंडया ने की नताशा से सगाई, कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन


नई दिल्ली।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नए साल पर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. हार्दिक पंड्या ने सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक के साथ सगाई कर ली है.

हार्दिक नताशा

पंड्या ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. पंड्या ने नताशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है.. 'मैं तेरा, तू मेरी जान, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged'

नताशा हार्दिक

हार्दिक पंडया ने जब अपनी सगाई का खुलासा किया तो बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से उन्हें सभी ने बधाई देनी शुरू कर दी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी हार्दिक पंडया को बधाई दी. विराट कोहली ने लिखा, 'बधाई हो हार्दिक. क्या शानदार सरप्राइज दिया है, भविष्य में अच्छे समय से लिए बहुत बधाई. भगवान भला करे.'

virat reaction
बता दें कि नताशा और पंड्या ने दुबई में सगाई की. इस दौरान कपल अपने कुछ करीबियों के साथ एक बोट पर देखे गए. नताशा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'द बॉडी' के एक गाने में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं.


lg deoghar

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!