Gaya: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गया में बड़ी कार्रवाई की है। जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के राम शरण सिंह कॉलेज के सेंटर सुपरिटेंडेंट शक्ति कुमार को गिरफ्तार किया है, जो बीपीएसी के 67वें एग्जाम के दौरान डॉक्यूमेंट स्कैनर मोबाइल ऐप के जरिए सेट सी के पेपर को स्कैन किया था और उसे कपिलदेव नाम के व्यक्ति को वॉट्सऐप किया था। जांच एजेंसी के अनुसार यहीं से प्रश्न पत्र लीक हुआ है। इस मामले में यह 15वीं गिरफ्तारी है।
शक्ति कुमार राम शरण सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल (Principal of Ram Sharan Singh College) भी हैं। बीपीएससी के 67वें एग्जाम के दौरान शक्ति कुमार सेंटर सुपरिटेंडेंट बनाया गया था। इस दौरान ही शक्ति कुमार ने डॉक्यूमेंट स्कैनर मोबाइल ऐप के जरिए सेट सी के पेपर को स्कैन किया और व्हाट्सएप के जरिए कपिल देव नामक को वायरल किया था।