spot_img
spot_img

यह सफलता मां के नाम: सब्जी बेचने वाली का बेटा बना State Topper

नवादा जिले के रजौली प्रखंड के गरीबा गांव के शिवदयाल कुमार ने 468 अंक लाकर स्टेट टापर (state topper) बना।

Nawada: नवादा जिले के रजौली प्रखंड के गरीबा गांव के शिवदयाल कुमार ने 468 अंक लाकर स्टेट टापर (state topper) बना। उसने राज्य भर में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उसने रजौली इंटर विद्यालय (Inter School) से इंटर की पढ़ाई करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

शिवदयाल की मां सुमंती देवी सब्जी विक्रेता हैं। पति रामोतार प्रसाद की मृत्यु के बाद वह प्रतिदिन रजौली बाजार जाकर सब्जी बेचती है। छह भाई-बहनों में सबसे छोटा शिवदयाल ने बताया कि मैट्रिक की पढ़ाई भी रजौली इंटर विद्यालय से पूरी की है। स्टेट टापर बनना एक सपना के समान लग रहा है।

वह कहता है काफी मेहनत व लगन से पढ़ाई की थी। परीक्षा की तैयारी के लिए रजौली में ही कोचिंग का सहारा लिया। मैट्रिक में 448 अंक प्राप्त किया था। बेटे की इस उपलब्धि पर सब्जी विक्रेता मां काफी गदगद नजर आईं। वह कहती हैं कि बेटे ने अपने मेहनत के बलबूते एक अरमान को पूरा कर दिया है।

शिवदयाल ने कहा कि यह सफलता मां के नाम है। सब्जी बेचकर पढ़ाई पूरी कराई। शिवदयाल ने बताया कि वह एयरफोर्स में जाना चाहता था। ताकि मां के सपनों को पूरा कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!