spot_img

Deoghar से गिरफ्तार हुआ Jamui सीरियल किसर गैंग का सदस्य, दिन में करते थे छेड़खानी रात देते थे चोरी को अंजाम, 4 गिरफ्तार

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Jamui: जमुई पुलिस के लिए रविवार की रात  को सीरियल किसर के गैंग को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधी दिन मे छेड़खानी करते थे और रात को घर मे चोरी किया करते थे। जमुई पुलिस ने एक साथ कई घटनाओं का  उद्भेदन किया। जमुई पुलिस ने  सीरियल किसर की गिरफ्तारी के साथ-साथ कई अन्य बड़े मामलों का पटाक्षेप करते हुए अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

बताते चले कि 10 मार्च को जमुई के सदर अस्पताल में महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ जबरन चुंबन करने के मामले में गिरफ्तार सीरियल किसर दिन के उजाले में महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था  और  रात के अंधेरे में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर जमुई के कई घरों में  चोरी की घटनाओं को अंजाम भी देता था। जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर रात भर जमुई पुलिस ने झारखंड के देवघर और जिला मुख्यालय में छापेमारी कर  सीरियल किसर सहित चार शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार सीरियल किसर की पहचान मोहम्मद अकरम पिता मो.अख्तर सदर थाना क्षेत्र के महसौढ़ी इलाके  के रूप में हुए है। मोहम्मद अकरम ने पुलिस को बताया कि रात के अंधेरे में वह कई युवकों के साथ मिलकर शहर के कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम देता था। इसके बदले उसे तीन हजार रूपये दिया जाता था । चोरी के सामान को वह महिसोड़ी निवासी बबुआ सिंह के पास बेचने का काम करता था।

पुलिस ने इस गेंग मे शामिल चार युवकों को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बाबू टोला निवासी  रजनीश कुमार पिता शशि भूषण सिंह, सनी कुमार महीसौड़ी पिता मुन्ना कुमार, अढ़सार निवासी इमरान  पिता फिरोज  के रूप में हुए है। जमुई पुलिस इस गेंग में  शामिल अन्य बदमाशों कि तलाश में लगातार छापेमारी करने मे जुट गई है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!