spot_img
spot_img
होमकर्नाटकDolo-650 टैबलेट बनाने वाली दवा कंपनी के दफ्तर पर आयकर विभाग का...

Dolo-650 टैबलेट बनाने वाली दवा कंपनी के दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा

Deoghar के कपड़ा दुकानदार से 20 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी

Deoghar: चोरी के अप्राथमिक अभियुक्त को भेजा गया जेल

Bangalore: आयकर विभाग (IT) ने डोलो-650 टैबलेट बनाने वाली दवा कंपनी माइक्रो लैब्स (Micro Labs) के सीएमडी दिलीप सुराना, निदेशक आनंद सुराना के आवासों और कंपनी के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय सहित 40 लोकेशन पर बुधवार को छापा मारा। आईटी विभाग के 20 लोगों की टीम ने रेस कोर्स रोड स्थित दवा कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा। यह छापा कर चोरी के मामले में मारा गया। कंपनी के रेस कोर्स रोड स्थित कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए।

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के 200 लोगों की टीम ने दवा कंपनी के सीएमडी और निदेशक के आवासों पर छापा मारने के साथ-साथ देश भर में 40 लोकेशन पर छापा मारा है।

सूत्रों ने बताया कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने जमकर मुनाफा कमाया है। कंपनी ने साल 2020 में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद से 350 करोड़ टैबलेट बेचे हैं और उसने एक साल में 400 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। डोलो की बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!