spot_img
spot_img
होममौसमनहीं कम हो रहा ठंड का अहसास: West Bengal में और गिरा...

नहीं कम हो रहा ठंड का अहसास: West Bengal में और गिरा पारा

फरवरी महीने का मध्य बीत चुका है लेकिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ठंड कम होने के बजाय बढ़ने लगी है।

Kolkata: फरवरी महीने का मध्य बीत चुका है लेकिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ठंड कम होने के बजाय बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से चार डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

मौसम विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस सप्ताह के अंत तक एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो सकती है। उत्तर बंगाल में तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम स्तर पर है जिसकी वजह से वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से नीचे है जिसके कारण ठंड का एहसास हो रहा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!