spot_img

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में वन वर्ल्ड टीबी समिट का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां तीन दिवसीय वन वर्ल्ड टीबी समिट का उद्घाटन किया। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समिट का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री ने एग्जीबिशन का उद्घाटन का अवलोकन किया।

Varanasi (Uttar Pradesh): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां तीन दिवसीय वन वर्ल्ड टीबी समिट का उद्घाटन किया। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समिट का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री ने एग्जीबिशन का उद्घाटन का अवलोकन किया।

यहां प्रधानमंत्री का स्वागत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया। इस समिट में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इससे पहले मार्च 2018 में नई दिल्ली में आयोजित टीबी शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने निर्धारित समय से पांच साल पहले 2025 तक टीबी के इलाज से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आह्वान किया था। 

वाराणसी में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरीआदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!