New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चाइनीज लोन ऐप (Chinese loan app) मामले में हालिया छापेमारी के बाद कड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) ने विभिन्न बैंक खातों और ईजबज, रेजरपे, कैशफ्री और पेटीएम (EaseBuzz, Razorpay, Cashfree and Paytm) के वर्चुअल खातों (virtual accounts) में रखे 46.67 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है।
ईडी ने शुक्रवार को दी जानकारी में बताया है कि चाइनीज ऐप मामले में की गई कार्रवाई में विभिन्न बैंक खातों और वर्चुअली अकाउंट्स में करीब 46.67 करोड़ रुपये की कुल राशि को फ्रीज किया गया है। जांच एजेंसी के मुताबिक ईजबज प्राइवेट लिमिटेड, पुणे (EaseBuzz Private Limited, Pune) के पास कुल 33.36 करोड़ रुपये मिले है, जबकि रेजरपे सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर (Razorpay Software Private Limited, Bangalore) के पास 8.21 करोड़ रुपये मिले है। इसी तरह कैशफ्री पेमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर (Cashfree Payments India Private Limited, Bangalore) के पास मिले 1.28 करोड़ रुपये, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड नई दिल्ली (Paytm Payments Services Limited New Delhi) के पास मिले 1.11 करोड़ रुपये जब्त किये गए हैं।
दरअसल, ईडी ने कुछ दिन पहले ही चाइनीज लोन ऐप मामले में इन कंपनियों के दफ्तरों पर दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ, मुंबई और बिहार के गया समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी (raid) की कार्रवाई की थी।