spot_img
spot_img

Chess player दीशिता ने एशियन स्कूल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई, National Championship में बनाई टॉप-5 में जगह

झारखंड के जमशेदपुर शहर की शतरंज खिलाड़ी दीशिता डे (Chess player Dishita Dey) ने एशियन स्कूल चैंपियनशिप (Asian School Championship) के लिए क्वालिफाइ कर लिया है।

Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर शहर की शतरंज खिलाड़ी दीशिता डे (Chess player Dishita Dey) ने एशियन स्कूल चैंपियनशिप (Asian School Championship) के लिए क्वालिफाइ कर लिया है। ऑनलाइन अंडर-7 नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप (National School Chess Championship) में दीशिता ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है।

चेस प्लेयर दीशिता डे ने कुल नौ राउंड में सात अंक अर्जित किये। दिशिता bronze medal के लिए मात्र दो टाइ ब्रेक अंक से चूक गयी। दीशिता ने अपने दमदार प्रदर्शन के आधार पर अंडर-7 एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप में जगह पक्की की। दीशिता झारखंड की पूर्व चैंपियन खिलाड़ी अलदा दास की बेटी है। उन्हीं से दीशिता चेस के गुर सीख रही हैं।

ऑनलाइन अंडर-7 (Online Under-7) नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में अंडर-7 बालिका वर्ग की विजेता कर्नाटक की चारवी रहीं। वहीं तेलंगाना की समिष्ठा दूसरे स्थान पर, महाराष्ट्र की इरा बोहरा तीसरे स्थान पर रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!