देवघर:
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आज आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है.
आज सावन की पहली सोमवारी है. बाबा धाम देवघर में कावारिया भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ का आलम यह है की अहले सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ है .सावन की सोमवारी के विशेष धार्मिक महत्त्व के करण भारी संख्या में महिला कवरियो की भी बाबा धाम में भीड़ जुटी है. आज सुबह से कवरियो का सैलाब बाबा धाम में उमड़ पड़ा है. चारो तरफ बोल बम के ही नारे गूंज रहे है. बाबा मंदिर में जलार्पण और दर्शन का सिलसिला बदस्तूर जारी है. भक्त अर्घा सिस्टम से जलार्पण कर रहे हैं.
बाबा का जलार्पण अहले सुबह साढ़े तीन बजे से शुरू हुआ. श्रद्धालुओं की कतार मीलों लम्बी हो गयी है. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम हैं. डीसी -एसपी खुद रुट लाइनिंग का भ्रमण कर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.