spot_img
spot_img

Rajasthan के इस शहर से पहली बार ट्रेन से भारत से बांग्लादेश जाएगा किन्नू

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल (Bikaner Division of North Western Railway) के श्रीगंगानगर स्टेशन (Sriganganagar) से 1926 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती बनगांव स्टेशन (Bangaon) के लिए पहली बार किसान रेल योजना (Kisan Rail Yogna) के अंतर्गत किन्नू का लदान कर बांग्लादेश भेजा जा रहा है।

Jaipur: उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल (Bikaner Division of North Western Railway) के श्रीगंगानगर स्टेशन (Sriganganagar) से 1926 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती बनगांव स्टेशन (Bangaon) के लिए पहली बार किसान रेल योजना (Kisan Rail Yogna) के अंतर्गत किन्नू का लदान कर बांग्लादेश भेजा जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा की पहल पर उत्तर पश्चिम रेलवे से किन्नू की पहली किसान रेल श्रीगंगानगर स्टेशन से बांग्लादेश के सीमावर्ती स्टेशन बनगांव के लिए रवाना की जायेगी। श्रीगंगानगर से पहली किसान रेल को सांसद-श्रीगंगानगर निहाल चन्द द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

इस किन्नू किसान रेल के प्रथम रैक में 15 कोचों द्वारा 368 टन किन्नू का परिवहन किया जायेगा। यह किसान स्पेशल रेलसेवा वाया बठिण्डा, शकूरबस्ती, टूण्डला, गया, आसनसोल एवं हावड़ा होकर संचालित की जायेगी। यह रेल रोड परिवहन के मुकाबले आधे समय एवं किराये में गंतव्य तक पहुंचेगी।

सड़क परिवहन को रेलवे की ओर आकर्षित करने के लिए रेलवे द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अंतर्गत व्यापारी अपने माल को सस्ता, शीघ्र एवं सुगम तरीके से रेलवे के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!