spot_img
spot_img

JMM चीफ शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, CM हेमंत की भी होगी जांच


रांची।

पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को आइसोलेट किया गया है।

पिछले कुछ दिनों से शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं थी। इस पर उनकी और उनकी पत्नी की जांच करायी गयी। शुक्रवार देर शाम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

इसके साथ ही शिबू सोरेने के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार यानी 24 अगस्त को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किये जाने की संभावना है।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के घर पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया।

शिबू सोरेन की उम्र 76 साल से अधिक है, ऐसे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद हर कोई फ्रिकमंद है।

होम क्वॉरेंटाइन में हैं सीएम

इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पिछले 3 दिनों से होम क्वॉरेंटाइन में हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना संक्रमित होने के बाद से सीएम होम क्वॉरेंटाइन में हैं। स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार सोमवार को उनकी जांच संभावित है। उनके साथ-साथ कैबिनेट मंत्रियों की जांच भी सोमवार को की जा सकती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!