spot_img

स्वच्छ व सुजल गांव पर प्रशिक्षण, हर घर स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पंहुचाने का लक्ष्य


मधुपुर।

जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ एवं सुजल गाँव को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल मधुपर के तत्वावधान में भेड़वा स्थित मैरेज हाल में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण के दूसरे बैच में मारगोमुण्डा ,मधुपर और सारठ के प्रतिभागी शामिल हैं।

प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यपालक अभियंता अरविंद मुर्मू ने किया। प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए श्री मुर्मू ने स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वच्छ और सुजल गाँव के निर्माण में महती भूमिका निभाने को कहा। भूजल के गिरते स्तर की भयावहता बताते उन्होंने वर्षा जल संरक्षण के महत्व को बताया।

प्रशिक्षण के पहले दिन जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक और परामर्शी रीना टोप्पो ने स्वच्छ और सुजल, जलजीवन मिशन, जल संरक्षण और जलापूर्ति प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया।  श्री पाठक ने बताया कि सुजल गाँव के तहत वर्ष 2024 तक हर घर में नल के जरिये स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पंहुचाने का लक्ष्य है। इसीतरह स्वच्छ गाँव के तहत खुले में शौच से मुक्त की स्थिति को लगातार बनाये रखने, स्वच्छता के प्रति लोगों में जनजागरण फैलाने के लिए लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पूरे माह पाँच चरणों मे प्रशिक्षण दिया जाएगा।


विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!