spot_img

कोडरमा में 65.7 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान का प्रयोग 

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

लोकसभा चुनाव 2019 अंतर्गत कोडरमा लोस सीट के लिए हो रहे मतदान के दौरान गिरिडीह जिले में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस चुनाव में धनवार में 65.29 प्रतिशत, बगोदर में 66.8 प्रतिशत, जमुआ में 65.34 प्रतिशत व गाण्डेय विधानसभा में 65.27 फिसदी मतदान पड़े।

इस दौरान जिले के लगभग सभी बूथों पर मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी कतार लगी हुई थी। दोपहर बाद गर्मी बढने से मतदाताओं में कुछ कमी आई है। वहीं निर्वाचन आयोग के अनुसार पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के बाद कुल 65.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मतदान के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ रही, महिला, पुरूष के अलावे नए वोटरों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। बेंगाबाद, गाण्डेय, जमुआ व राजधनवार के बाजार में थोड़ी बहुत चहल-पहल देखी गई। लेकिन इन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।

हालांकि ईवीएम के खराबी की शिकायतें कई स्थानों से आई।जिसकी वजह से कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा।लेकिन प्रशासन की ओर से तुरंत ही वैकल्पिक व्यवस्था कर मतदान को सुचारु कराया जा सका।

मतदान की समाप्ति के बाद उपयुक्त राजेश कुमार पाठक ने इस पर अपनी संतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान का प्रतिशत बेहतर रहा है और एक अच्छी शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार दिव्यांग वोटरों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, और उनके लिए प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना के बिना यह चुनाव संपन्न कराया जा सका। इसके लिए चुनाव में लगे तमाम पदाधिकारी व कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं। जहां से भी गड़बड़ी की शिकायतें मिली।वहां फ़ौरन प्रशासन तत्परता के साथ लगा रहा और अच्छे माहौल में कोडरमा लोकसभा का चुनाव संपन्न करा लिया गया।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!