spot_img

बरसात की शुरुआत से पहले आपदा प्रबंधन की विशेष बैठक

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया

रिपोर्ट: फलक शमीम 

हज़ारीबाग:

हजारीबाग के सूचना भवन में आपदा प्रबंधन की विशेष बैठक बुलाई गई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बरसात में वज्रपात से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोकना है.  

बैठक में वज्रपात से होने वाली मौतों से बचाने के लिए लोगों को जागरुक करने पर चर्चा हुई.  साथ ही बारिश से होने वाली बीमारियों से रोकथाम के उपाय की चर्चाएं प्रमुखता से की गई.

बैठक बैठक

बैठक में बताया गया कि किस तरह तालाबों के पानी को दूषित हो जाने के बाद उनका उपचार होना चाहिए और उसे किस तरह पीने के लायक बनाया जा सकता है. इसके अलावा सभी खराब खराब पड़े चापानल को मरम्मत कराने की बात की गई और वज्रपात से जिनकी भी मौतें हुई है. उन्हें अविलंब मुआवजा भुगतान के लिए कारगर कदम उठाए जाने की बात कही गई. इतना ही नहीं बारिश के दिनों में कम से कम लोगों को परेशानी हो इसके लिए सार्थक प्रयास किए जाने पर भी गहन चर्चा हुई. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!