spot_img

सौहार्द व शांति व्यवस्था के लिए रैफ का फ्लैग मार्च

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर:

जमशेदपुर मे आपसी सौहार्द और भाईचारा कायम रखने के मकसद से रैफ के जवानो ने जिला पुलिस के साथ मिलकर शहर के फ्लैग मार्च निकाला. 

मानगो के क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए जवान लोगो की समस्याओं से रुबरु हुए. लोगों का हाल-चाल जना ताकि किसी प्रकार की आम लोगो के बीच परेशानी नही आये और असामाजिक तत्व से लोग बच के रहे और उनका डट के मुकाबला कर रैफ के जवानों और पुलिस को सूचना दे. और हर समय पुलिस रैफ के जवान उनके काम आ सके. शांति समिति के लोगों से मुलाकात कर शांति बनाये रखने की अपील की गयी. 

raf

वहीं जहां तक असमाजिक तत्व की बात है, रैफ के जवानों ने लोगों को ऐसे लोगों से बचने की जरूरत बताई। और कहा कि महौल बिगाड़ने वालो के बारे में जानकारी दे ताकी उनपर करवाई हो सके. कोई ऐसी नौबत आये तो रैफ के जवानो को बुलाये। वही रैफ के जवानों ने लोगो को हर सम्भव मदद देने की अशवासन दिया है और लोगो को मिलजुल कर रहने की अपील की है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!