spot_img
spot_img
होमखबरटला बड़ा हादसा: बच्चों से भरी स्कूल वैन गड्ढे में गिर पेड़...

टला बड़ा हादसा: बच्चों से भरी स्कूल वैन गड्ढे में गिर पेड़ से जा टकराई, कई बच्चे चोटिल


देवघर:

देवघर के कोठिया मोड़ के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टला. जब बच्चों से भारी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी. जिसमे सवार दर्जन से ज्यादा बच्चे चोटिल हो गये. 

बताया जा रहा है कि अलफोंसा स्कूल की वैन बच्चों को सुबह स्कूल लेकर जा रही थी. वैन में करीब 20 की संख्या में बच्चे सवार थे. तभी कोठिया मोड़ के पास वैन का एक्सेल टूट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. गनीमत रही कि सामने पेड़ था. जिससे वैन टकरा गयी और एक बड़ा हादसा ताल गया. घटना के बाद ड्राईवर फरार हो गया. वहीं बच्चों की रोने-चीखने की आवाज़ सुन आसपास के लोग दौड़े और सही-सलामत सभी बच्चो को बाहर वैन से निकाला गया. स्थानीय लोगों व राहगीरों ने ही बच्चों के आईडी कार्ड से नंबर लेकर परिजनों की घटना की सुचना दी. साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. 

स्कूल

घटना में कुछ बच्चे घायल हुए हैं, हालाँकि चोट मामूली है. सभी बच्चों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं घटना को लेकर परिजनों में नाराज़गी देखी गयी. लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन सिर्फ पैसे लेना जानता है उनके बच्चों की सुरक्षा का ख्याल उसे नहीं है. परिजनों का आरोप है कि ड्राईवर शराब के नशे में था और स्पीड में गाड़ी चला रहा था. जिसने नियंत्रण खो दिया. जिस वजह से यह घटना हुई है. वहीं घटना के बाद स्कूल की प्रिंसिपल भी घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों ने प्रिंसिपल से नियमानुसार बड़ी गाड़ी के परिचालन की मांग की.

बता दें कि नियमों की धजियाँ उड़ा कई स्कूल की गाड़ियाँ बच्च्चों को ले सड़क पर दौडती हैं. इसपर प्रशासन को भी सख्त कदम  उठाने की ज़रूरत है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!