spot_img

वामपंथ के गढ़ में खिला कमल

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

रिपोर्टः बिपिन कुमार 

धनबादः 

कोयलांचल में स्थानीय निकाय के चुनावों में भी लालगढ़ के रूप में जाना जाने वाला निरसा विधानसभा क्षेत्र के चिरकुंडा नगर परिषद के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया. जबकि पार्षद के कई पदों पर भी भाजपा के प्रत्याशियों ने कब्जा जमाने मे सफलता पाई.

अध्यक्ष पद पर भाजपा के डब्लू बाउरी ने कांग्रेस के मुरली तुरी को लगभग 1780 वोटों से शिकस्त दी. मासस के अम्बिका पासवान तीसरे नम्बर पर रहें. जबकि उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के ही जयप्रकाश सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के सब्बन खान को 2662 वोटों से हराया और अपनी जीत सुनिश्चित की.

डब्लू बाउरी ने कहा कि चिरकुंडा की जनता का समर्थन मिला उसका सम्मान करता हूँ और आने वाले दिनों में चिरकुंडा में पानी की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी. वही जय प्रकाश सिंह ने कहा कि ये डब्लू बाउरी और जय प्रकाश सिंह की जीत नहीं ये बीजेपी की जीत है.

मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था :

सुबह से ही मतगणना स्थल पर जिला पुलिस की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. पुरे पाॅलटेक्निक भवन के चारो ओर पुलिस की सुरक्षा दिखी. समय समय पर धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चैथे, नगर अधीक्षक पीयूष पांडेय, एसडीएम अनन्य मित्तल, डीएसपी लॉ इन ऑडर मुकेश कुमार मुस्तैद दिखे.  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!