spot_img
spot_img

सावधान: रात के अंधेरे में न जाना रामगढ़-दुमका मार्ग !

रिपोर्टः नितेश कुमार 


दुमकाः

उपराजधानी दुमका का रामगढ़ थाना क्षेत्र इन दिन अपराधियों का सेफ ज़ोन बनता जा रहा है. रामगढ़-दुमका मार्ग राहगीरों से लूटपाट करने के लिए अपराधियों का कॉरिडोर बन गया है. एक माह के दौरान लूटपाट और छिनतई की कई घटना सामने आ चुकी है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस भी गंभीर है. मुख्य सरगना की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. लेकिन लूटपाट की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा. 
ताज़ा मामला शनिवार देर रात की है. हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने मकरो के पास तीन राहगीरों को अपना शिकार बनाया है. तीनों के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल, पैसे और मोबाईल छीन कर सभी अपराधी भाग निकले. 
घटना की जानकारी तब मिली जब रविवार को मुफस्सिल थाना में पीड़ितों ने मामला दर्ज कराया. डरे-सहमे से तीनों पहले तो कुछ भी बताने से इंकार कर रहे थे. बाद में पीड़ित सुबोध कुमार, बाबूराम टुडू और सुबोध हांसदा ने बताया कि सुबोध कुमार दुमका के गांधीग्राम का रहने वाला है, वह रामगढ प्रखंड कार्यालय में मनरेगा योजना में मेट का कार्य करता है. जबकि बाबूराम टुडू और सुबोध हांसदा भी रामगढ़ प्रखण्ड कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. बाबूराम टुडू दुमका के बंदरजोरी का रहने वाला है और सुबोध हांसदा कुसुमडीह का रहने वाला है. तीनों देर रात रामगढ़ से अपने-अपने बाइक पर दुमका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मकरो के पास अपराधियों ने पहले से ही पत्थर लगाकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया था. जैसे ही तीनों रूके सात से आठ की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने उन्हें धर दबोचा और मारपीट कर मोटरसाईकिल, मोबाईल और पैसे लेकर चलते बने. 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मार्ग पर अक्सरहां छोटे-बड़े वाहन चालकों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. कई बार तो डर से चालक सामने भी नहीं आते हैं न ही कोई शिकायत दर्ज कराते हैं. 
वहीं, पुलिस आये दिन हो रहे इस घटना को लेकर काफी गंभीर है. इस मामले की भी गंभीरता से छानबीन कर रही है. बीते दिनों दुमका के श्रीआमड़ा से दुमका और रामगढ़ मार्ग पर छिनतई और लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना विकास राज हेम्ब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. बावजुद इसके इस मार्ग पर लगातार अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!