spot_img
spot_img

केसरिया रंग में सजेगा कांवरिया पथ, श्रावणी मेला की तैयारी तेज़


देवघर (राजकुमार):

श्रावणी मेला के दौरान इस बार पूरे कांवरिया पथ को भव्य और सौदर्यपूर्ण बनाया जायेगा. कांवरिया पथ पर लगे सारे पेड़ और चबूतरे केसरिया रंग से रोगन किये जायेंगे. पूरे कांवरिया पथ पर लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी.

श्रावणी मेला काफी नज़दीक है, ऐसे में जिले की बागडोर संभालते ही उपायुक्त राहुल कुमार सिंहा श्रावणी मेला की तैयारी को प्राथमिकता के साथ लेते हुए पूरे प्रशासनिक महकमा के साथ मेला क्षेत्र का जायजा़ लेने निकले. डीसी सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कांवरिया पथ से मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की.

कांवरिया पथ से लेकर शिवगंगा, नेहरू पार्क, बीएड काॅलेज, रूट लाइनिंग और क्यू काॅम्प्लेक्स का जायजा लिया गया कि कहां-कहां कमियां हैं कैसे दूर कर कांवरियों को सारी सहुलियतें उपलब्ध करानी है. 10 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है ऐसे में जून अंत तक सारी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिये गये. ताकि 10 दिनों के अंदर पूरी तैयारी की समीक्षा कर सभी कमियों को दूर किया जा सके. 

बाबाधाम आते ही कांवरिया पथ पर कांवरियों को सुखद अहसास हो इसलिए इस बार कांवरिया पथ को खुबसूरत बनाने का निर्णय लिया गया है. इस बार पूरे कांवरिया पथ पर जितने भी पेड़ और चबूतरे और वाणिज्यिक प्रचार-प्रसार को हटाकर सभी को केसरिया रंग से एक जैसा रंग-रोगन किया जायेगा. साथ ही विभिन्न रंगों की लाइटिंग की व्यवस्था होगी. सभी पोल पर बिजली लगेंगे. 

इसके अलावा कांवरियों को रोकने के लिए विभिन्न जगहों पर जो सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते हैं, वहां भी थोड़े बहुत बदलाव किये जायेंगे ताकि भीड़ नियंत्रण में आसानी हो और ज़्यादा से ज़्यादा कांवरियां कार्यक्रम में रूक सकें. 

क्यू काॅम्प्लेक्स निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा है. काॅम्प्लेक्स के तीन हाॅल में 3 से 4 हज़ारा यात्री ठहर सकते हैं. यहां टाॅयलेट, पंखे, बिजली और वाटर कूलर की व्यवस्था कांवरियों के लिए रहेगी. साथ ही क्यू काॅम्प्लेक्स से मंदिर तक जाने के लिए फूट ओवर ब्रिज भी बनकर तैयार है. जिसे जल्द ही जिला प्रशासन को सौंप दिया जायेगा. 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पानी, बिजली, इंद्रवर्षा, साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. मेला के दौरान बाहर से आने वाले पुलिसकर्मियों के ठहराव स्थल पर तमाम तरह की व्यवस्थाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!