spot_img
spot_img

पटरी से उतरी Pawan Express: नासिक के पास Train के 10 कोच पटरी से उतरे

महाराष्ट्र में नासिक से 20 किलोमीटर दूर पवन एक्सप्रेस (Pawan Express) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।

Nashik: महाराष्ट्र में नासिक से 20 किलोमीटर दूर पवन एक्सप्रेस (Pawan Express) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने मौके पर रेस्क्यू और मेडिकल वैन (राहत ट्रेन) को भेजा है। स्थानीय प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। हादसा रविवार दोपहर 3.10 बजे लाहवित और देवलाली के बीच हुआ।

सबसे अधिक नुकसान A1, B2 बोगी को हुआ है। हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें A1 में सवार लखीमचंद की माथे पर और B3 में सवार सरोज मिश्रा के कंधे पर चोट आई है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को देवलाली के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है।

रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली है। अभी किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे की LHB कोच टेक्नोलॉजी ने हादसे में जान-माल का नुकसान बचा लिया है।

जो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसका नंबर 11061 है। पवन एक्सप्रेस के नाम से यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर (दरभंगा) जाती है। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पर पहाड़ी मोड़ है, जहां उसका पहिया पटरी से उतर गया। इस दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने पांच ट्रेन को रोका है, जबकि कुछ गाड़ियां डाइवर्ट की गई हैं।

दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। नासिक के रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर भागवत डोईफोड ने कहा कि उन्होंने नासिक के तहसीलदार और अनुमंडल पदाधिकारी को बचाव और राहत के उपाय करने को कहा है।

CSMT स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर

रेलवे : 55993
MTNL: 02222694040
हेल्पलाइन नंबर: 022 67455993
नासिक रोड – 0253-2465816
भुसावल – 02582-220167
आपदा प्रबंधन कक्ष- 54173

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!