Deoghar: इन दिनों देवघर शहरी क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल छिनतई की घटना बढ़ गयी है। छिनतई करने वाले बदमाश पुलिस को नाकोदम कर रखा है।
मंगलवार को नगर थाना गेट के सामने से राह चलते एक महिला से बदमाशों ने बात करने के क्रम में हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गया। इसे लेकर महिला जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहणी गांधीनगर निवासी मुन्नी देवी नगर थाना में शिकायत किया है। इस मामले में पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुछताछ करने में जुटी है।
दूसरी मोबाइल छिनतई की घटना देवघर कॉलेज के पास हुई। दुमका जिला के सरेयाहाट निवासी एक पीजी की छात्रा से बदमाशों ने मोबाइल की छिनतई कर ली। पीड़ित छात्रा शिवानी कुमारी ने बताया कि वह पीजी की परीक्षा देने देवघर कॉलेज आयी थी। कॉलेज के अंदर जाने से पूर्व बाइपास सड़क पर खड़े दो- तीन लड़कों ने मिलकर जबरन उसके हाथ से मोबाइल की छिनतई कर ली और फरार हो गये।