Dumka: शहर के बीचोबीच भीड़ वाले जगह टिन बाजार के सब्जी मंडी में मंगलवार को अचानक एक बाइक में आग लग गई। इससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना के फुलझड़ी निवासी सत्य भंडारी सब्जी खरीद बिक्री का कारोबार करता है। सब्जी लेने वह दुमका बाजार पहुंचा था, जहां स्पलेंडर बाइक खड़ी कर वह सब्जी की कीमत जानने लगा। उसके बाद जब वह बाइक स्टार्ट करने लगा तो बाइक स्टार्ट नहीं हुई। उसने चॉक लेकर बाइक स्टार्ट करना चाहा। लेकिन चॉक लेकर कीक मरते ही बाइक में आग लग गयी। बाइक खड़ी कर वह किसी तरह जान बचा कर भागा। जबकी बाइक धू-धू कर जलने लगी। मौके पर अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद वह बाइक लेकर ठीक कराने शो रूम चला गया।