Dhanbad: धनबाद के बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र स्थित गोन्दूडीह कोलियरी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग परियोजना के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड बने एक गोफ में रविवार की दोपहर तीन महिलाए गिर गई, जिससे हड़कंप मच गया।
घटना में शिकार महिलाओं में परला देवी, (55), ठंढ़ी देवी (55) और मंदवा देवी (60) है।तीनों महिलाएं छोटकी बौआ बस्ती की रहने वाली बताई जा रही है।
घटना के बाद शोरगुल सुनकर मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय केंदुआडीह थाना को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने बचाव कार्य में जुट गई है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। वहीं मौके पर पहुंचे बीसीसीएल के स्थानीय अधिकारियों के साथ आक्रोशित लोगों द्वारा मारपीट किये जाने की बाते सामने आ रही है। स्थानीय परियोजना पदाधिकारी बीके झा ने बताया कि गोफ करीब 7 फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि यह ईस्ट बसुरिया क्षेत्र के दो और तीन सिम का आउटलेट है। यहां आग नहीं है। लेकिन बारिश की वजह से नीचे की मिट्टी खिसकने के कारण ऊपर की सतह कमजोर हुई और गोफ बन गई। बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है।फिलहाल राहत कार्य जारी है।