Deoghar Big Breaking: देवघर में बुधवार की सुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
देवघर के कांग्रेस नेता व 20 सूत्रीय उपाध्यक्ष मुन्नम संजय के आवास पर ईडी की बड़ी कार्रवाई चल रही है। जमीन कारोबारी अभिषेक झा के आवास पर भी ईडी की टीम पहुंच छापेमारी कर रही है।
वहीं, सूत्र बता रहे हैं कि राज्य में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के कई ठीकानो पर ईडी की छापेमारी जारी है। देवघर में मेहर गार्डन और बिस्कोमान भवन में टीम कागजातों को खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने रांची, देवघर व दुमका गोड्डा सहित झारखंड में 32 ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी, रामेश्वर, विनय सिंह, कांग्रेस नेता मुन्नम संजय, जमीन कारोबारी अभिषेक झा सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।