Deoghar: बड़े अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रियल स्टेट क्षेत्र में देवघर के सबसे बड़े प्रोजेक्ट को पंजाब नेशनल बैंक ने हाउसिंग लोन का अप्रूवल दे दिया है।
नमन नव्या एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा देवघर के कास्टर टाउन में बनाये जा रहे (G-12) 12 मंजिला ईमारत को ये अप्रूवल दिया गया है। जसमें बन रहे सभी कैटेगरी के 118 फ्लैट्स को PNB ने हाउसिंग लोन अप्रूवल दिया है।
हाउसिंग लोन अप्रूवल मिलने से फ्लैट खरीददारी करने वाले को बिना किसी दस्तावेजों के उलझनों में पड़े सिर्फ KYC और ITR के आधार पर लोन पंजाब नेशनल बैंक देगी। ये अप्रूवल PNB के रीजनल हेड और देवघर के चारों ब्रांच द्वारा दिया गया है।
G-12 के कम्प्लीट प्रोजेक्ट को मिले इस हाउसिंग लोन अप्रूवल से नमन नव्या एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजीत कुमार सिंह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए सबसे पहले PNB के रीजनल हेड और देवघर के चारों ब्रांच के सीनियर पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। कहा कि इससे फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे खासकर मिडिल क्लास लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। आसान तरीके से लोन अप्रूव हो जाएगा।