Deoghar: देवघर जिला के खागा थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र स्थित बगदहा गांव के समीप से एक ट्रक में लदे चोरी की डक्टाइल पाइप को ट्रक समेत जब्त कर थाना ले आया है। साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
ट्रक चालक बंगाल के मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र के मुर्शिदाबाद का समरुल शेख बताया जा रहा है। बता दें कि सारठ पुलिस अनुमण्डल थाना क्षेत्र में लगातार पाइप चोर गिरोह सक्रिय रहा है। पिछले एक साल के दौरान कई गिरोह पुलिस के हत्थे भी चढ़ा है। इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व भी पालोजोरी थाना क्षेत्र के तालगढा के पास भी इसी तरह की घटना को अंजाम देते हुए एक ट्रक को पाइप सहित पुलिस ने जब्त किया था। वही 6 माह पूर्व भी बलियापुर के पास डक्टाइल पाइप को ट्रक समेत पकड़ा गया था।
इस सम्बंध में खागा थाना प्रभारी अजय कुमार यादव ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान एक 10 चक्का ट्रक जिसका नम्बर डब्लू बी 57बी 3850 है,को चोरी के कुल 63 लोहे की पाइप का परिवहन करते पकड़ा गया है। इधर घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रहा है।