Deoghar: जसीडीह-मधुपुर रेलवे स्टेशन के बीच रायडीह रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा कि हादसे में महिला के घायल होने की सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल किया। साथ ही 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल महीला को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गई।
RPF के अनुसार महिला एक पैसेंजर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने की कोशिश कह रही थी। जिसे ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोककर उस महिला को पटरी से हटाया था, लेकिन महिला नहीं मानी और इसके बाद महिला दूसरे ट्रेन के आगे आ गई और उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत होगयी।
वहीं, खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही थी। परिजनों के आने तक शव को शव गृह में रखा जाएगा।